Sabki Bahut Yad ati Hai

  • Post author:
  • Post category:My life

पापा अब आपके आंसू नहीं पोंछ पाउँगा

माँ की हिचकियाँ भी मैं नहीं रोक पाउँगा

तुम से बिछड़ के मैं भी खुश नहीं हूँ

यहाँ  यकीन मानो लौट के दोबारा मैं आऊंगा

बेचैन सा रहता हूँ मैं इस दुनिया में  माँ बाप के बिना कैसे मैं रह पाउँगा

पापा का गुस्सा और माँ की नसीहतें  ख़ुदा जाने फिर कभी मैं सुन पाउँगा

पापा के कंधे और माँ की गोदी में  क्या फिर कभी जिंदगी में बैठ पाउँगा

पापा मुझे माफ़ करना माँ को समझाना  बेटे का फ़र्ज़ निभाने माँ की कोख में आऊंगा

(PAPA – S. Gusain)